संसद में कैसे तय होता है कि कौन कहां बैठेगा?
Credit: Goggle
आपने देखा होगा कि जब भी संसद सत्र चलता है तो सांसद एक निश्चित स्थान पर बैठे रहते हैं।
तो क्या आप जानते हैं कि उनकी ये सीट कौन तय करता है और ये किस आधार पर तय की जाती है?
संसद में किसी भी सांसद की सीट उनकी पार्टी की संख्या के आधार पर तय होती है।
संसद में बैठने के लिए कई ब्लॉक होते हैं और पार्टी के सदस्यों की संख्या के आधार पर उनके ब्लॉक तय होते हैं।
आगे के ब्लॉक में स्पीकर के बाएं हाथ की तरफ विपक्ष बैठता है और दाएं हाथ की तरफ सत्ता पक्ष बैठता है।
इसके अलावा लेफ्ट साइड में एक सीट डेप्युटी स्पीकर के लिए तय की गई है।
डायरेक्शन 122(ए) के तहत स्पीकर हर सांसद को सीट आवंटित करते हैं।
कुछ वरिष्ठ नेताओं की तबीयत खराब होने पर सीट व्यवस्था में बदलाव किया जाता है।