असदुद्दीन ओवैसी की संसद सदस्यता होगी खत्म?

Credit- Goggle

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने लोकसभा में शपथ लेते हुए जय फिलिस्तीन कहा।

कई भाजपा नेताओं ने भी असदुद्दीन ओवैसी की सदस्यता समाप्त करने की मांग की है।

महंत राजू दास ने कहा कि जिस तरह से ओवैसी जी ने संसद भवन में संविधान की मर्यादा को तार-तार किया है।

जिस तरह से उन्होंने अपनी शपथ में दूसरे देश का नाम लिया है। वह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण था।

ऐसे सांसद को तुरंत संसद भवन से बाहर निकाल देना चाहिए। क्योंकि ऐसे लोग सदन में रहने के लायक नहीं हैं।

क्योंकि अगर ऐसी मानसिकता वाले सांसद संसद भवन में रहेंगे तो आतंकवाद को बढ़ावा मिलेगा।

साथ ही देश को तोड़ने की चाहत रखने वाले आतंकवादियों का मनोबल भी बढ़ेगा।