एक महीने पहले यानी मई के आखिर में चीन ने अपना लेटेस्ट वेपन ‘रोबो डॉग’ का प्रदर्शन कर पूरी दुनिया को सकते में डाल दिया था
चीन के बंदूकधारी रोबो कुत्ते का दो मिनट का वीडियो सामने आया था, जिसकी पीठ पर एक ऑटोमेटिक राइफल थी और जिसे एक सैनिक रिमोट कंट्रोल से चला रहा था
यह रोबो डॉग 15 किलोग्राम तक सामान ले जाने में भी सक्षम था
लेकिन अब जल्द ही ऐसे रोबो डॉग्स भारतीय सेना में भी शामिल होंगे और सीमा पर चीन के साथ टक्कर लेंगे
रिमोट कंट्रोल से चलने वाले ये रोबोटिक कुत्ते सेना की क्षमता को बढ़ाएंगे और सेना में टेक्नोलॉजी के जरिए दुश्मन का सामना करेंगे
चार पैर वाले इन रोबोटिक डॉग्स के जरिए सेना में हल्का सामान पहुंचाया जाएगा और जरूरत पड़ने पर ये दुश्मनों पर गोली चलाने के काम भी आएंगे
इन मल्टी-यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट में ऑटोमेटिक वेपन लगे होंगे, इन रोबोटिक MULES (मल्टी-यूटिलिटी लेग्ड इक्विपमेंट) के पहले बैच को जल्द ही अब सेना में शामिल किया जाएगा
इन रोबोटिक कुत्तों का उपयोग सीमा पर निगरानी करने और चुनौतीपूर्ण इलाकों में हल्के भार को ले जाने के लिए किया जाएगा
इन रोबो डॉग्स टेक्नोलॉजी के जरिए सेना अपनी क्षमताओं को आधुनिक बनाएगी और टेक्नोलॉजी के जरिए युद्ध लड़ने में सक्षम होगी, ये ‘रोबोटिक डॉग्स’ रिमोट से कंट्रोल होंगे और इनमें थर्मल कैमरे और अन्य सेंसर लगे होंगे