एलन मस्क करेंगे स्पेस स्टेशन को तबाह, NASA पैसे भी देगा
Credit: Pinterest
तस्वीरें, वीडियो और अंतरिक्ष से जुड़ी कोई भी जानकारी इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के जरिए हम तक पहुंचती है।
अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने इसे नष्ट करने की योजना तैयार की है।
यह स्टेशन धरती की सतह से 400 किलोमीटर ऊपर है और यह 90 मिनट में धरती का चक्कर लगाता है।
इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन 2030 में खत्म होने वाला है। इस काम को स्पेसएक्स अंजाम देगा।
दरअसल, इसके कई उपकरण अब खराब होने लगे हैं और उनकी मरम्मत भी काफी महंगी है।
स्पेसएक्स इस 430 टन वजनी स्टेशन को प्रशांत महासागर में गिराएगा।
इस पर 843 मिलियन डॉलर यानी करीब 7 हजार करोड़ रुपये खर्च होंगे।