पल भर में तबाह हो गया पूरा शहर, ऐसा भयानक नजारा नहीं देखा होगा
तूफान बेरिल ने कैरेबियन सागर के एक द्वीप पर रहने वाले लोगों को लगभग पूरी तरह बेघर कर दिया है
भारी तबाही की वजह से इस द्वीप के 90 फीसदी घर टूट चुके हैं, सेंट विंसेंट और ग्रेनाडा में भारी
तबाही हुई है
तस्वीरों को देख कर भी पता चलता है कि वहां भारी तूफान आया था, जहां घर के जगह सिर्फ मलबा पड़ा था
द्वीपों पर मौजूद घर ताश के पत्तों की तरह बिखरे हुए हैं, चारो तरफ सिर्फ तबाही ही दिख रही है
ग्रेनाडा की एक स्थानीय निवासी का कहना है कि ऐसा तूफान उन्होंने आज तक नहीं देखा
उन्होंने बताया तेज हवा में घर की छतें उड़ गईं, गाड़िया उड़ गईं और पेड़-खंभे सब उ
खड़ गए
पेड़ों, खंभों और घरों के गिरने की वजह से सड़कें ब्लॉक हो गई, इस तूफान को देख कई लोग डरे
हुए हैं