एक FFSFIR नाम के एक्स यूजर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला।
जिसमे लिखा कि "मेरे मन में एक भौंडा विचार आया है कि अगर अंबानी की शादी में बम फट जाए तो, तो आधी दुनिया में उथल-पुथल मच जाएगी। खरबों रुपयों स्वाहा हो जाएंगे।"
इस पोस्ट के बाद मुंबई पुलिस ने उस स्थान के आस-पास सुरक्षा बढ़ा दी। साथ ही चौकियों और पोस्ट पर अधिकारियों का आना जाना तेज हो गया।
वैसे तो ये धमकी फेक लग रही है फिर भी पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी।
बता दे, शनिवार को एक यूट्यूबर और एक आंध्र प्रदेश के कारोबारी वैवाहिक स्थल पर जानें की कोशिश की।
जानकारी मिलने के बाद दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और फिर जांच के बाद वापस जाने दिया।
12 जुलाई को शादी के बाद अलगे दिन 'शुभ आशीर्वाद' सेरेमनी थी, जिसमे पीएम नरेंद्र मोदी के साथ-साथ बड़े-बड़े दिग्गज कलाकार और राजनेता मौजूद थे।
इस शादी में स्पोर्ट्स, राजनेता, बिजनेस सेक्टर समेत कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियां भी शामिल हुई थी।