सावधान! धरती पर आया नया संकट

Credit: Goggle

नासा ने पूरी धरती के लिए अलर्ट जारी किया है।

इस अलर्ट के मुताबिक जल्द ही एक बड़ा क्षुद्रग्रह धरती से टकरा सकता है और धरती पर भारी हलचल मचा सकता है।

इस क्षुद्रग्रह का नाम 'अपोलो एमजी 1' है। इसकी लंबाई बोइंग 767 विमान के बराबर है और इसका वजन कई गुना ज्यादा है।

नासा के अनुसार करीब 220 फीट लंबा क्षुद्रग्रह अंतरिक्ष में 73 हजार किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से घूम रहा है।

यह क्षुद्रग्रह 21 जुलाई 2024 को धरती के पास से गुजर सकता है।

यह घटना 22 जुलाई को सुबह 3:10 बजे होने की संभावना है।

यह क्षुद्रग्रह धरती से करीब 4.2 मिलियन km की दूरी से धरती की तरफ आ रहा है।