BUDGET 2024: एजुकेशन पर बहुत बड़ा ऐलान

Credit: Goggle

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि अब छात्र 10 लाख रुपये तक का लोन ले सकते हैं।

इसके तहत हर साल एक लाख छात्रों को ई-वाउचर मिलेंगे, पूरे लोन पर ब्याज दर 3 फीसदी ही रहेगी।

एजुकेशन लोन से ट्यूशन फीस, हॉस्टल, किताबें आदि का खर्चा निकल सकता है।

वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार पांच साल में एक करोड़ युवाओं को इंटर्नशिप का मौका देगी।

इसके अलावा 5000 रुपये प्रति महीने इंटर्नशिप भत्ता और 6000 रुपये की एकमुश्त सहायता राशि का भी ऐलान किया गया।

केंद्र सरकार ने शिक्षा क्षेत्र को 1,12,898.97 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

68,804.85 करोड़ रुपये स्कूली शिक्षा विभाग को मिले है। और उच्च शिक्षा विभाग को 44,094.62 करोड़ रुपये मिले हैं।