सोते समय मुंह से आता है लार, कहीं आपको ये गंभीर बीमारी तो नहीं
Credit: Goggle
यहां हम आपको वो गंभीर कारण बता रहे हैं, जिनकी वजह से आपको ये समस्या हो सकती है।
अगर किसी व्यक्ति को ऊपरी श्वसन मार्ग में संक्रमण हो जाता है, तो इससे निगलने जैसी समस्या होती है।
पेट में गैस बनने से शरीर में अधिक लार बनने में मदद मिलती है।
टॉन्सिल में सूजन से गले का रास्ता संकरा हो जाता है, जिसकी वजह से लार बहने लगती है।
गलत पोजीशन में सोने की वजह से भी ये समस्या होती है।
अगर मुंह से लार बहती है, तो ऐसे खाने से दूर रहें, जिसे पचने में ज्यादा समय लगता है।
मुंह से लार बहने की समस्या को दूर करने के लिए तुलसी के पत्ते चबाएं और थोड़ा पानी पिएं।
लार बहने की समस्या से छुटकारा पाने के लिए दालचीनी की चाय पिएं।