सावन के दौरान सपने में इन चीजें दिखना होता है बेहद शुभ!
Credit: Goggle
सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित होता है। इस महीने में भोले शंकर की पूजा करना बेहद फलदायी माना जाता है।
अगर सावन में आपको सपने में ये चीजें दिख गई हैं तो समझ लीजिए आपकी किस्मत खुलने वाली है।
सावन के महीने में सपने में रुद्राक्ष दिखने का मतलब है कि आपकी सारी बीमारियां दूर होने वाली हैं।
सावन में शिवलिंग की पूजा का विशेष महत्व होता है। ऐसे में सपने में काले रंग का शिवलिंग देखना शुभ संकेत देता है।
सपने में सांप देखना बेहद शुभ माना जाता है। सपने में सांप देखने का मतलब है कि आपके घर में धन की वर्षा होने वाली है।
सावन में सपने में त्रिशूल देखना भी शुभ संकेत है। इस सपने का मतलब है कि आपके परिवार में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
अगर आपको सपने में नंदी जी दिखे हैं तो इसका मतलब है कि आपको जल्द ही अपार धन की प्राप्ति होने वाली है।
Seeing these things in dreams during Sawan is very auspicious!