PC- Google
आजकल के बेहद खराब लाइफस्टाइल के कारण इंसान के शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
इसी के कारण डैमेज का खतरा भी बढ़ता जा रहा है। हर रोज लिवर डैमेज का केस बढ़ता जाता है।
वैसे तो डॉक्टरों का मानना है कि अल्ट्रा प्रॉसेस्ड फूड्स खाने, शराब पीने और फिजिकल एक्टिविटी कम करने से फैटी लिवर की समस्या होती है।
फैटी लिवर दो तरह के होते है - नॉन अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज और अल्कोहलिक फैटी लिवर डिजीज।
1 - लिवर डैमेज का के बड़ा संकेत पेशाब का रंग बदलना भी है। इसमें यूरिन का रंग गाढ़ा पीला निकलता है।
2 - अगर लिवर में कोई दिक्कत है तो खासकर रात के समय स्किन में खुजली होने लगता है।
3 - लिवर डैमेज में जी मिचलाने और उल्टी जैसी समस्याएं आम बात है।
4 - लिवर खराब होने के कारण पेट में हमेशा दर्द रहता है।
5 - लिवर डैमेज में रात के समय पैरों के निचले हिस्सों में सूजन हो जाता है।