प्रत्येक आम भारतीय नागरिक के लिए एक शहर से दूसरे शहर तक यात्रा करने के लिए रेलवे सबसे लोकप्रिय माध्यम है।
क्या आपने कभी गौर किया है कि ट्रेन के हर डिब्बे पर 5 अंकों का एक नंबर लिखा होता है? ये नंबर बेहद खास है।
रेलवे के नियमों के मुताबिक इन पांच नंबरों में बोगी से जुड़ी कई खास जानकारियां रहती हैं।
इन पांच नंबरों में यह जानकारी होती है कि यह बोगी कब बनी और यह किस प्रकार की बोगी है।
इसमें पहले दो अंक बताते हैं कि ट्रेन की इस बोगी का निर्माण कब हुआ और अंतिम तीन अंक इसकी श्रेणी बताते हैं।
मान लीजिए ट्रेन की एक बोगी पर 05497 नंबर लिखा है।
इस मामले में यह बोगी 2005 में बनी थी। अगर इसी बोगी पर 98397 लिखा होता तो यह बोगी 1998 में बनी होती।