हिमाचल प्रदेश में एक अप्रैल से महंगी हो जाएगी बिजली, लेकिन इसका आम उपभोक्ताओं की जेब पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।
ये इसलिए कि बिजली की दरों का भुगतान सब्सिडी से किया जायेगा।
बिजली शुल्क में 75 पैसे से 1 रुपये प्रति यूनिट महंगी हो जाएगी बिजली। जिसको लेकर आयोग ने 15 मार्च को अधिसूचना जारी की थी।
इससे 8111 करोड़ राजस्व का अनुमान लगाया जा रहा है।
प्रदेश में जिन उद्योगों को 3 साल से अधिक हो गया है, उनको 15 फीसदी की अतिरिक्त छूट दी जाएगी।