दुनिया में जितने देश हैं, उससे अधिक परंपराएं हैं कई समुदाय-जन जातियों के लोग हैं.
जिनकी अपनी परंपराएं और मान्यताएं हैं.
एक कुप्रथा बांग्लादेश की मंडी जनजाति के लोगों में होती है.
यहां अगर कोई मर्द, कम उम्र में किसी विधवा महिला से शादी करता है
तो ये तय हो जाता है कि आगे चलकर वो अपनी ही बेटी से शादी कर लेगा.
पर वो अपनी और उस महिला से हुई बेटी से नहीं,
बल्कि महिला की पहली शादी से हुई बेटी से शादी करता है
जो रिश्ते में आदमी की सौतेली बेटी ही मानी जाएगी.
इस कुप्रथा का कारण ये है कि जब कोई महिला कम उम्र में विधवा हो जाती है और उसकी बेटी रहती है,
आगे चलकर उसकी बेटी भी उसी व्यक्ति कि पत्नी बनेगी और पत्नी होने का हर धर्म निभाएगी.