भारत के एक पड़ोसी देश जहां हिंदू और बौद्ध मंदिर तो खूब हैं, लेकिन कोई मस्जिद नहीं है।
यहां की मुस्लिम आबादी ने कई बार मस्जिद की मांग की, लेकिन सरकार ने अनुमति नहीं दी।
इस छोटे और सुंदर देश का नाम भूटान है, जिसकी कुल आबादी 7.5 लाख है।
यहां 84.3 फीसदी बौद्ध, ईसाइयों की आबादी करीब 30000 और 11.3 फीसदी हिंदू आबादी है।
आबादी और जनसंख्या के हिसाब से देखे तो भारत का सबसे छोटा राज्य गोवा क्षेत्रफल में उसके पांचवें हिस्से के बराबर है।
यहां मुसलमानों की कुल संख्या 5000 से 7000 के आसपास है।