दुनिया के सबसे अजीब फल
क्या आपको दुनिया के अनोखे और अजीब फलों के बारे में पता है
अगर नहीं तो आज हम आपको दुनिया के अनोखे फलों के नाम बताने जा रहे हैं, इनमें से कई फलों के नाम तो आपने आज तक सुने भी नहीं होंगे
बिम्बली एक बहुत ही ज्यादा पोषण वाला फल है, ये फल विटामिन, मिनरल्स व एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है
लोटक जिसे लोंगन भी कहा जाता है, इस फल का उपयोग औषधि के रूप में भी होता है
इस लिस्ट में अगला नाम मैंगोस्टीन का है, ये एक ऐसा फल है, जो स्वाद में तो खट्टा मीठा होता है। मगर पोषक तत्वों से भरपूर होता है
ताड़गोला इस फल को आइस एप्पल के नाम से भी जाना जाता है, ये शरीर को हाइड्रेट रखने में मदद करता है
ये है लीची की तरह दिखने वाले रामबुतान, जो केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु में पाया जाता है