दुनिया की ये जगह जहां नहीं डूबता है सूरज

कानाक, ग्रीनलैंड

यहां के लोग रात को सोने के लिए काले पर्दे लगा कर सोते है, यहां सर्दियां बहुत लंबे समय तक रहती है और राते बेहद खूबसूरत होती है 

युकोन, कनाडा

दुनिया के बड़े देश का वो शहर जो साल में बहुत लंबे समय तक बर्फ से ढका रहता है।

युकोन, कनाडा

यहां उत्तर-पश्चिमी हिस्सों में गर्मिओं के दिनों में सूरज लगातार 50 दिनों तक चमचमाता रहता है 

हेमरफेस्ट, नॉर्वे

 नॉर्वे का सबसे पुराना और खूबसूरत शहर है। यहां सूरज बहुत ही चंद मिनटों के लिए डूबता है

हेमरफेस्ट, नॉर्वे

शहर में सुबह 12 बजकर 43 मिनट पर सूरज डूबा और तुरंत 40 मिनट के बाद सूरज दुबारा उग गया 

आइसलैंड

 यूरोप का सबसे बड़ा द्वीप है इस देश ,में बिल्कुल भी मच्छर नहीं हैं, यहां जून के महीने में सूरज कभी नहीं डूबता

सेंट पीटर्सबर्ग, रूस

सेंट पीटर्सबर्ग दुनिया का नॉर्थन मोस्ट शहर है,  यहां डेढ़ महीने तक सूर्य क्षितिज के निचे से नहीं गुज़रा की वहां थोड़ा भी अंधेरा हो सके