WhatsApp पर ऐसे करें DTC का टिकट बुक
अगर आप डीटीसी बसों से यात्रा करते हैं तो आपके लिए एक अच्छी खबर है।
अब आपको टिकट के लिए न तो कंडक्टर के पास जाना होगा और न ही चेंज के लिए परेशान होना पड़ेगा।
डीटीसी ने पूरी दिल्ली में इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप के जरिए बस टिकटों की बुकिंग शुरू कर दी है।
यह नया फीचर 10 अप्रैल से शुरू हो गया है। यह टिकट व्हाट्सएप चैटबॉट के जरिए उपलब्ध होगा।
यह डीएमआरसी के टोकन से काफी मिलता-जुलता है। इसके लिए लोगों को व्हाट्सएप चैटबॉट का इस्तेमाल करना होगा।
टिकट बुक करने के लिए यात्री को इस नंबर +918744073223 पर Hi लिखकर व्हाट्सएप मैसेज भेजना होगा।
भाषा चुनने के बाद आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे। टिकट बुक करें, डाउनलोड करें और भुगतान करें।
अब आपको टिकट बुकिंग पर क्लिक करना होगा। इसके बाद चुनें कि कहां जाना है और कौन सा बस रूट लेना है।
अब एसी या नॉन एसी बस का विकल्प दिखाई देगा। इसके बाद चुनें कि आपको कितने टिकट चाहिए।
दिल्ली के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए डीटीसी बस में व्हाट्सएप टिकट की बुकिंग शुरू कर दी गई है।