कूलर में चेंज कर दें ये सेटिंग्स, AC वाली ठंडक देगा
कूलर को मेंटेन करने के लिए इन आसान टिप्स को फॉलो करके AC की जैसा बना देंगे।
उत्तर भारत के राज्यों में गर्मी अपने चरम पर है ऐसे में कई शहरों में पारा 35 के पार है।
अगर आपके पास नया कूलर खरीदने के लिए पैसे नहीं है तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नही है।
अब अपने पुराने कूलर को नया बनाने के लिए इन आसान टिप्स को फॉलो करे और ऐसी जैसी ठंडी हवा लेकर गर्मी से राहत पाए।
पुराने कूलर को साफ करके उसमे पेंट करे। इससे उसमे गंदगी के साथ बैक्टीरिया भी खत्म होंगे।
कूलर को चालू करने से पहले इसकी पंखुड़ियों की सर्विस करा लें।
अगर कूलर की टंकी लीक हो रही है तो उस पर M Seal लगा दें।