गर्मियों के मौसम में हम अक्सर AC का प्रयोग करते हैं, लेकिन इस दौरान हम ये भूल जाते हैं कि आपको कई चीजों का बहुत ध्यान रखना होता है
क्योंकि आपकी एक गलती ही आपको भारी पड़ सकती है, यहां तक कि आपके एसी के कंप्रेसर में बम की तरह धमाका भी हो सकता है
ऐसे में यदि आप रोज एसी का इस्तेमाल करते हैं, यहां हम एसी के फटने के आम कारणों को बचाव को आपके साथ शेयर कर रहे हैं
एसी के फटने की सबसे वजह गलत तरीके से रखरखाव और इंस्टॉलेशन होता है, क्योंकि इससे मशीन जरूरत से ज्यादा गर्म होने लगता है और गर्मियों के मौसम में ब्लास्ट का कारण बन सकता है
रेगुलर सफाई और सर्विसिंग की कमी अक्सर एयर कंडीशनर के फटने का कारण बनती है, ऐसे में इससे बचने के लिए एसी की सफाई पर अच्छी तरह से ध्यान दें
इसके अलावा एसी का ज्यादा समय तक या गलत तरीके से यूज करने पर इसके बिगड़ने से लेकर फटने तक का खतरा होता है, क्योंकि इस वजह से मशीन ओवरहीट करने लगता है
अगर एयर कंडीशनर में रेफ्रिजरेंट का स्तर बहुत कम है, तो इसकी वजह से यूनिट ज्यादा गरम होकर विस्फोटक हो सकता है। ऐसे में अपने एसी में रेफ्रिजरेंट को डालने के लिए टेक्नीशियन का ही सहारा लेना चाहिए
बिजली की सप्लाई प्रॉपर नहीं होने की वजह से हाई वोल्टेज वाले इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के बिगड़ने का खतरा ज्यादा होता है, इसके अलावा बार-बार पावर का बढ़ना घटना मशीन की कार्यक्षमता को प्रभावित करता है, जिससे इसके फटने का डर बढ़ जाता है