गर्लफ्रेंड के साथ जा रहे हैं होटल तो ये चीजें ध्यान दें वरना बुरे फंसेंगे
अपने होटल की डिटेल्स किसी अजनबी व्यक्ति से शेयर न करें। रूम चाबी लेने के समय रूम नंबर किसी के सामने न बोलें।
होटल में रहते समय रूम में रखी चीजों का कम से कम इस्तेमाल करें। रखे हुए पानी से आप बीमार पड़ सकते हैं।
होटल की छत और बालकनी से दूरी बनाए रखें। कमरे का व्यू बाहर न दिखने दें।
होटल की रेटिंग और रिव्यू चेक करें। सुरक्षित होटल में ही रूम बुक करें।
रूम में मिरर और दरवाजे के छेद की जांच करें। अगर आपके रूम में टू साइडेड मिरर लगा है, तो इससे आपके कमरे का व्यू बगल वाले कमरे में भी दिखता है. वहीं दरवाजे का छेद भी अच्छे से चेक कर लें।
रूम के गेट पर हमेशा डू नॉट डिस्टर्ब का बोर्ड लगाएं।
होटल का वाई-फाई यूज करने से पहले सिक्योरिटी चेक करें। अक्सर वाई-फाई यूज करते समय आपकी पर्सनल डिटेल्स होटल के सर्वर में सेव हो सकती है।