हनुमान जी की लंबाई कितनी थी? नहीं पता तो आज ही जान लो

ऐसा माना जाता है कि हनुमान जी का जन्म कपि नामक वानर जाति में हुआ था।

ज्योतिषीयों के अनुमान, हनुमान जी का जन्म 85 लाख 58 हजार 112 वर्ष पहले हुआ था। 

हनुमानजी के पिता सुमेरू पर्वत के वानरराज राजा केसरी थे और माता अंजनी थी।

हनुमान जी को पवन पुत्र के नाम से भी जाना जाता है और उनके पिता वायु देव भी माने जाते हैं।

हनुमान जी की भगवान राम से मुलाकात सीता माता की खोज करते हुए ऋष्यमूक पर्वत के पास हुई थी।

हनुमान जी की लंबाई की कोई सीमा नहीं थी। वह स्वयं जितना चाहे बड़ा या छोटा कर सकते थे। 

लेकिन माना जाता है कि वह आम तौर पर लगभग 11 फीट लंबे शरीर के साथ रहते थे।