ये है रूस का सबसे खतरनाक हथियार, चला तो मचा देगा तबाही

रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई सोयगु ने कहा है कि रूसी वायु रक्षा बलों को एक नया हथियार दिया गया है।

यह हथियार दुनिया की सबसे बेहतरीन रक्षा प्रणाली है। इसमें दो तरह के बदलाव किए गए हैं।

इस मिसाइल सिस्टम का नाम S-500 Prometey है। इस वायु रक्षा प्रणाली का नाम उन्हीं के नाम पर रखा गया है।

यह रक्षा प्रणाली लंबी दूरी की विमान भेदी मिसाइलों और मिसाइल रक्षा प्रणालियों से सुसज्जित है।

S-500 प्रोमेटी मिसाइल की लक्ष्य सीमा 600 किलोमीटर है। यह 800 किलोमीटर की दूरी से अपने लक्ष्य को पहचान सकती है।

यह मिसाइल सिस्टम एक बार में 10 लक्ष्यों पर निशाना साध सकता है। वो भी अलग-अलग तरह के टारगेट।

यह मिसाइल 12 हजार किलोमीटर प्रति घंटे रूस की ओर आने वाले हाइपरसोनिक हथियारों को भी नष्ट कर सकती है।