अचानक नारंगी हो गया इस देश में आसमान, बड़ा भयंकर नजारा

ग्रीस का आसमान मंगलवार को अचानक नारंगी हो गया, ऐसा लगा मानो दक्षिणपूर्व यूरोपीय देश को रंग दिया गया हो

बताया जा रहा, सहारा की धूल भरी आंधी की वजह से ग्रीक की राजधानी एथेंस में धुंध छा गई

इस दौरान एथेंस एकमात्र ऐसा शहर नहीं था जो नारंगी धुंध से ढका हुआ था,अन्य यूनानी शहर भी सहारा से उड़ने वाली धूल के बादलों से ढक गए थे

अधिकारियों के मुताबिक, यह 2018 के बाद से देश में आए सबसे भीषण रेतीले तूफानों में से एक है

रिपोर्ट के मुताबिक, हर साल सहारा 60 से 200 मिलियन टन खनिज धूल छोड़ता है

ग्रीक मौसम सेवा ने कहा कि संभावना है कि बुधवार (24 अप्रैल) तक यहाँ का आसमान साफ हो जाएगा

साथ ही धूल की वजह से सूरज की रोशनी कम होने की संभावना है, वहीँ बढ़े हुए सूक्ष्म प्रदूषण कणों के स्तर स्वास्थय सबंधी दिक्क्तें पैदा कर सकते हैं