आस -पास नहीं भटकेगा एक भी मच्छर,आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय
गर्मियां शुरू होते ही हर घर में एक ही समस्या पाई जाती है और वो है मच्छरों का आतंक
इससे छुटकारा पाने के लिए कई लोग मार्केट से ऐसे प्रोडक्ट्स लेकर आते हैं कि मच्छर तो भाग जाते हैं, लेकिन ये सेहत को एक तरह से हानि पहुंचाते हैं
इससे छुटकारा पाने के लिए कई लोग मार्केट से ऐसे प्रोडक्ट्स लेकर आते हैं कि मच्छर तो भाग जाते हैं, लेकिन ये सेहत को एक तरह से हानि पहुंचाते हैं
ऐसे में बीमारियों और मच्छरों को दूर भगाने के लिए ये कुछ असरदार घरेलू उपाय अपनाएं..
नीम का तेल एक नेचुरल मच्छर खत्म होता है,इसे कमरे के आस-पास या जहां मच्छरों का प्रकोप ज्यादा होता है, वहां पर लगाएं
लौंग का तेल भी मच्छरों को भगाने में मदद कर सकता है, इसे कमरे के कोनों और खिड़कियों के पास लगाएं, इससे भी काफी फायदा होगा
पुदीना का तेल भी मच्छरों को भगाने में असरदार होता है, इसे कमरे में छिड़के या जहां से मच्छर आते हैं, वहां पर लगाएं
नींबू के छिलकों को सुखाकर उन्हें घर के कोनों में रखें, इसकी खुशबू मच्छरों को भगाने में मदद करेगी
मच्छरों को भगाने के लिए कमरे को धूप देना भी एक असरदार तरीका है, सुबह की धूप में रोजाना कमरे को खोलें ताकि धूप सीधे वहां जाएं, जहां मच्छर छिपे रहते हैंं