अपनाएं ये टिप्स, कभी चोरी नही होगी कार
कार चोरी की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं। लॉक की हुई कार चोरी कैसे हो जाती है।
हालांकि, कुछ टिप्स की मदद से हम कार को चोरी होने से बचा सकते हैं।
कार में किल स्विच का इस्तेमाल करना जरूरी है। अपनी कार के अंदर जीपीएस जरूर लगवाएं।
इमोबिलाइजर एक चिप के जरिए काम करता है, जिससे कार किसी और की चाबी से नहीं चलेगी।
सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम कार चोरी रोकने में मददगार है। स्टीयरिंग लॉक होना जरूरी है।
गियर लॉक लगा होने पर कोई भी कार नहीं चला पाएगा।
इसके साथ ही कार को हमेशा सुरक्षित पार्किंग में ही पार्क करें।