पिछले जन्म में क्या थे आप? ऐसे लगा सकते है पता
ज्योतिषियों के अनुसार इस जन्म का सुख-दुख पिछले जन्म से भी जुड़ा होता है।
वैसे ज्योतिषियों के अनुसार आप चाहें तो खुद भी यह पता लगा सकते हैं कि आप पिछले जन्म में क्या थे।
आपकी कुंडली बृहस्पति लग्न में है तो समझना चाहिए कि आप पिछले जन्म में किसी विद्वान परिवार में पैदा हुए थे।
कुंडली में बृहस्पति पांचवें, सातवें या नौवें घर में बैठा है तो आप पिछले जन्म में धार्मिक, सदाचारी रहे होंगे।
जिन लोगों की जन्म कुंडली में पहले या सातवें घर में राहु होता है उनकी अप्राकृतिक मृत्यु हो सकती है।
ऐसा व्यक्ति वर्तमान जीवन में चतुर होता है। इनका मन अक्सर उलझन से घिरा रहता है।
जिन लोगों का जन्म कर्क लग्न में हुआ है ऐसा व्यक्ति चंचल स्वभाव का होता है।
जिन लोगों की कुंडली में मंगल छठे, सातवें या दसवें स्थान पर होता है, वे पिछले जन्म में बहुत क्रोधी व्यक्ति रहे होंगे।