इंसानी खून के प्यासे होते हैं ये 'पिशाच बैक्टीरिया' 

पिशाचों के बारे में आपने सिर्फ कहानियों में ही पढ़ा होगा, लेकिन वैज्ञानिकों ने मानव शरीर में पाए जाने वाले पिशाचों की खोज की है

वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने मानव शरीर में एक ऐसे बैक्टीरिया की खोज की है जो खून चूसता है।

यह बैक्टीरिया रक्त में पाए जाने वाले अमीनो-एसिड एल-सेरीन की ओर आकर्षित होता है।

शोधकर्ताओं ने इस पूरी प्रक्रिया को 'बैक्टीरियल वैम्पिरिज्म' नाम दिया है।

वैज्ञानिकों ने पाया कि मानव आंत में पाए जाने वाले पदार्थ ऐसी तीन प्रजातियाँ एंटरोबैक्टीरियासी परिवार से संबंधित हैं।

इन बैक्टीरिया के नाम हैं साल्मोनेला एंटरिका, एस्चेरिचिया कोली और सिट्रोबैक्टर कोसेरी।

वैज्ञानिकों ने पाया कि ये तीनों बैक्टीरिया मानव रक्त के संपर्क में आने पर पिशाच जैसे लक्षण दिखाने लगते हैं।

ये बैक्टीरिया भोजन और रक्त संबंधी बीमारियों का कारण बनते हैं,इन संक्रमणों के कारण व्यक्ति की मृत्यु भी हो सकती है।