कहां है दुनिया की सबसे महंगी जमीन?

सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोबिंद सिंह के बच्चों की वजीर खान नामक क्रूर मुगल ने हत्या कर दी थी।

वजीर खान ने दाह संस्कार के लिए दी जाने वाली इस 4 वर्ग मीटर जमीन के लिए सोने की मुहरों की मांग की।

यह जमीन पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में है, इससे जुड़ी एक दिलचस्प कहानी है।

सेठ टोडरमल ने साहिबजादों के अंतिम संस्कार के लिए 78 हजार मुहरें एकत्रित कीं।

इसके लिए सेठ टोडरमल का पूरा खजाना खाली कर दिया गया और उनकी संपत्ति भी बेच दी गयी।

यदि उस समय की 78 हजार मुहरों का मूल्य निकाला जाए तो इसका वजन 7.8 टन होगा।

एक अनुमान के मुताबिक इसकी कीमत 4 अरब रुपये रही होगी।