पों…पों…हवाई जहाज में हॉर्न होता है या नहीं

हवाई जहाज हवाई सफर के लिए होता है, और आसमान एक दम साफ होता है, तो ऐसे में हॉर्न का क्या मतलब हो सकता है

हर एक हवाई जहाज का अपना रूट होता है, जिस पर दूसरा प्लेन नहीं होता, तो आखिर हवाई जहाज में हॉर्न क्यों लगाया गया होगा

बता दें, सभी गाड़ियों की तरह Aeroplane में Horn की जरूरत होती है, लेकिन यह हॉर्न ट्रैफिक के लिए नहीं होता बल्कि ग्राउंड स्टाफ के लिए होता है

एरोप्लेन का Horn वास्तव में एक तरह का अलार्म होता है, जो स्टाफ को अलर्ट मोड में लाता है

Horn in Aeroplane से केबिन स्टाफ ग्राउंड स्टाफ से कम्युनिकेट कर सकता है, जैसे प्लेन हॉर्न देकर यह जानकारी दे सकता है कि वह उड़ने का तैयार है

खास बात यह होती है कि हॉर्न प्लेन के अंदर नहीं बल्कि पहिए के पास लगे होते हैं

विमान के हॉर्न आपकी कार के हॉर्न की तरह बिल्कुल भी नहीं बजते हैं, इसके बजाय, यह एक अलार्म की तरह लगता है

Aeroplane के Horn को आप GCB यानी Ground Call Button भी कहा जा सकता है, इसका  उपयोग केवल विशिष्ट आपात स्थितियों के दौरान ही किया जाता है