इस किले के अंदर दफ़न हैं 8,000 सिर!
सिरी किला दिल्ली की ऐतिहासिक महत्व की इमारतों में से एक है।
इस ऐतिहासिक किले का निर्माण खिलजी वंश के प्रसिद्ध शासक अलाउद्दीन खिलजी ने 1303 में करवाया था।
अलाउद्दीन खिलजी ने दिल्ली सल्तनत को मंगोलों से बचाने के लिए सिरी शहर की स्थापना की थी।
1306 ई. में अलाउद्दीन खिलजी की सेना ने मंगोलों को बुरी तरह हराया था।
ऐसा भी कहा जाता है कि खिलजी ने सिरी किले के अलग-अलग हिस्सों में 8,000 मंगोलों के सिर दफ़न करवाए थे।
किले में इन सिरों को दफ़न करवाने की वजह से यह लोगों के बीच सिरी का किला के नाम से मशहूर हो गया।
यह किला भारत के सबसे बड़े किलों में से एक था और इसका क्षेत्रफल करीब 1.7 वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ था।