बिना लोन लिए खरीदना चाहते हैं BMW कार, बस करना होगा ये काम
कार लेलो वेबसाइट के मुताबिक, BMW के अलग-अलग मॉडल्स भारत में 43,90,000 रुपये से लेकर 2,60,00,000 रुपये तक की कीमत में उपलब्ध हैं
BMW का सबसे महंगा मॉडल BMW XM है, जो 2 करोड़ 60 लाख रुपये में आता है
वहीं, BMW X1 की कीमत 49,50,000 रुपये है, BMW के एंट्री लेवल मॉडल BMW 2 Series की कीमत 43 लाख 90 हजार रुपये है
BMW जैसी लग्जरी कार खरीदना हर किसी के बस की बात नहीं है, लेकिन आज हम आपको ऐसा तरीका बताएंगे,जिससे आप बिना लोन लिये यह कार खरीद पाएंगे
आप म्यूचुअल फंड SIP के जरिए छोटी-छोटी बचत करके BMW जैसी ग्जरी कार खरीदने का पैसा जमा कर सकते हैं
मान लीजिए आपकी 25 साल की उम्र में जॉब लगती है, तो आप तब से ही 10,000 रुपये महीने की SIP शुरू कर सकते हैं
12% औसत रिटर्न के हिसाब से 15 साल में 50,45,760 रुपये जमा हो जाएंगे, इतनी रकम में आप BMW X1 खरीद सकते हैं
अगर आप 12,000 रुपये महीने की SIP करें, तो 13 साल में 45,11,174 रुपये जुटा लेंगे और BMW 2 Series कार खरीद पाएंगे