दिन भर AC- फ्रिज चलाने के बाद भी कम आएगा बिजली बिल, ये ट्रिक अपनाएं
गर्मी के मौसम में तमाम लोगों के बिजली के बिल ज्यादा आते हैं, गर्मी की वजह से बिजली खर्च बढ़ता है, तो बिल ज्यादा आना लाजमी है
हालांकि, गर्मी में खुद को कम्फर्टेबल रखने के लिए पंखे, कूलर और AC की जरूरत पड़ती ही है,ऐसे में आप बिजली का बिल कम कैसे रख सकते हैं
कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं, इसके लिए आपको अपने कम्फर्ट में कटौती की जरूरत नहीं पड़ेगी
अपने घर में BEE की 5 स्टार रेटिंग वाले प्रोडक्ट्स का यूज करना चाहिए, AC, फ्रिज और दूसरे प्रोडक्ट्स को खरीदते हुए आपको इस रेटिंग का ध्यान रखना चाहिए
अगर आप आज भी घर में CFL या सामान्य बल्ब का इस्तेमाल करते हैं, तो इन्हें LED बल्ब से रिप्लेस कर दें. LED बल्ब CFL और दूसरे बल्ब की तुलना में कम बिजली यूज करते हैं
बेहतर एनर्जी सेविंग के लिए आपको BLDC फैन पर स्विच करना चाहिए, इसकी मदद से आप सामान्य पंखों के मुकाबले 60 परसेंट तक बिजली बचा सकते हैं
इसके अलावा आप स्मार्ट अप्लायंस पर स्विच कर सकते हैं, चूंकि स्मार्ट अप्लायंस को बेहतर तरीके से कस्टमाइज किया जा सकता है, इसलिए ये बेहतर विकल्प होगा
अगर आप AC का इस्तेमाल करते हैं, तो उसे 24 डिग्री सेल्सियस पर यूज करें,इससे बिजली का बिल कम आएगा और आपको कूलिंग भी मिलेगी
इन सब के अलावा आप सोलर एनर्जी पर भी स्विच कर सकते हैं,इसके लिए आप आउटडोर सोलर लाइट्स और दूसरे प्रोडक्ट्स का उपयोग कर सकते हैं