कम खर्च में ऐसे करें बाबा केदार की यात्रा और दर्शन !
केदारनाथ धाम के कपाट खुल गए हैं, अब 6 माह तक बाबा केदार के दर्शन केदारनाथ में ही होंगे
अगर आप भी कम खर्चे में केदारनाथ के दर्शन करने की सोच रहे हैं, तो यहां आपको सारी जानकारी मिलेगी
दिल्ली से आप सड़क मार्ग के जरिए भी केदारनाथ जा सकते हैं, यहां से धाम की दूरी करीब 466 किलोमीटर है, केदारनाथ के लिए अभी डायरेक्ट ट्रेन सेवा उपलब्ध नहीं हुई है
दिल्ली से देहरादून तक आप 300 से 1000 रूपए में आसानी से पहुंच सकते हैं,देहरादून से गौरीकुंड के लिए बस करने पर आपको करीब 500 का टिकट लगेगा
दिल्ली से गौरीकुंड के लिए सीधे बस सेवा भी मिलती है जिसका किराया 500 से 1000 के बीच होता है
आप बस या फिर ट्रेन से कम बजट में भी देहरादून पहुंच सकते हैं, यहां से बस या फिर हेलीकॉप्टर के जरिए आप केदारनाथ जा सकते हैं,दिल्ली से केदारनाथ जाने में आपको पूरे दिन का समय भी लग सकता है
अगर हेली सेवा ले रहे हैं तो प्रति व्यक्ति सिरसी से 5498 रुपये राउंड ट्रिप, फाटा से केदारनाथ धाम का टिकट 5500 रुपये और गुप्तकाशी से 7740 रुपये का टिकट मिलेगा
हेलीकॉप्टर सेवा कई लोगों के बजट से बाहर होती है, तो ऐसे में आप गौरीकुंड से केदारनाथ धाम जाने के लिए पालकी या फिर घोड़े भी बुक कर सकते हैं