सावधान! इन 4 सब्जियों में चिपके होते हैं छोटे-छोटे कीड़े, अंदर ही अंदर खा जाएंगे आपका दिमाग और लीवर
सर्दी के मौसम में सब्जियों की खूब पैदावार होती है।
इस मौसम में खूब सारी हरी सब्जियां जैसे पत्ता गोभी शिमला मिर्च फूलगोभी मूली भरमार मात्रा में होते हैं।
लेकिन इनमें कुछ ऐसी सब्जियां होती हैं जिसमें ना दिखने वाले टेपवर्म यानी परजीवी कीड़े पाए जाते हैं।
दिक्कत की बात यह है कि इन्हें गम और पकने के बाद भी नष्ट नहीं किया जा सकता है।
Maine.gov के अनुसार, वे पत्तागोभी, केल, फूलगोभी और ब्रोकोली जैसी सब्जियों में पाए जाते हैं।
ये चार सब्जियां शामिल
maine.gov की एक रिपोर्ट के अनुसार,गोभी में पाए जाने वाले टेपवर्म आपके दिमाग पर भारी नुकसान पहुंचाते हैं।
अरबी के पत्ते को इस्तेमाल करने से पहले गर्म पानी से धो ले।
बैगन में टेपवर्म के अंडे हो सकते हैं जो आसानी से आपके दिमाग तक पहुंच जाते हैं।
शिमला मिर्च को पहले आधा काट ले और बीज को बाहर निकाल दे उसके बाद ही इसका इस्तेमाल करें।