हेलीकॉप्टर से दुल्हन लाने के लिए कितना खर्च करना होगा
शादियों में हेलीकॉप्टर बुक करने का चलन तेजी से बढ़ रहा है, आपने कई बार यह सुना होगा कि कुछ दुल्हनों की विदाई हेलीकॉप्टर से होनी है
अगर आप भी अपनी शादी में कुछ ऐसे ही ख़ास बनाना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि इसके लिए आपको कितना खर्च करना होगा
भारत में इन दिनों कई ऐसी ट्रैवल एजेंसी हैं, जिनकी वेबसाइट पर जाकर आप हेलीकॉप्टर बुक कर सकते हैं
हेलीकॉप्टर का खर्चा सीट, दूरी और घंटे के हिसाब से तय होता है, जिसकी पूरी जानकारी आपको बुकिंग समय दी जाती है
रिपोर्ट के मुताबिक, दो घंटे से कम की बुकिंग नहीं होती है और वह डिस्टेंस के हिसाब से पैसे चार्ज करते हैं
यदि आपको 2 घंटे से ज्यादा का समय चाहिए तो हर घंटे के हिसाब से पैसा बढ़ता जाएगा
कुछ ट्रैवल एजेंसी के मुताबिक, दो घंटों के लिए बुक करने पर दो से ढाई लाख तक का खर्चा आता है
इसके बाद अगर दो घंटे से ज्यादा देर तक के लिए हेलीकॉप्टर चाहिए तो प्रति घंटे इसका चार्ज 50-60 हजार रुपए तक बढ़ता जाएगा
बता दें कि हेलीकॉप्टर का किराया शहर और गांव पर भी निर्भर करता है,अगर आप कहीं सुदूर गांव में हेलीकॉप्टर लेना चाहते हैं तो उसका खर्चा अलग से लगेगा