वन्दे भारत के नीचे आ गई गाय, ड्राइवर ने चालाकी से बचाई जान
हाल के दिनों में सामने आया है कि लगातार वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों के आगे जानवर आने की घटनाएं बढ़ी हैं
कई जगह ट्रेन के आगे पशु आए हैं, जिनकी टकराने के कारण मौत हुई है, इसमें सबसे ज्यादा मौतें गाय की बताई गई हैं
लेकिन अब फिर से वंदे भारत एक्सप्रेस का एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है,ये वीडियो मुंबई के ही किसी स्टेशन का बताया जा रहा है
जिसमें दिख रहा है कि ट्रेन के आगे अचानक गाय आ जाती है, जिसको समय रहते लोको पायलट की सूझबूझ से बचा लिया जाता है। लोको पायलट इमरजेंसी ब्रेक लगा देता है
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में ट्रेन के नीचे फंसी गाय को साफ देखा जा सकता है, दावा किया जा रहा है कि अगर इमरजेंसी ब्रेक नहीं लगते, तो गाय को बचाना मुश्किल था
हालांकि ब्रेक लगने के बाद जब तक ट्रेन रुकती, गाय का आधा हिस्सा नीचे आ चुका था, ट्रेन के अगले हिस्से में फंसने के कारण गाय कराहती देखी जा सकती है
इसके बाद लोको पायलट ने ट्रेन को विपरीत दिशा में चलाया, जिसके बाद ही गाय आजाद हो पाई
गाय अचानक खड़ी हुई और चोटिल हुए बिना पटरियों के दूसरी तरफ चली गई, समय पर ब्रेक लगने के कारण उसकी जान बची