पाकिस्तान में कितनी बुरी है हिंदू लड़कियों की जिंदगी
नागरिकता संशोधन अधिनियम के तहत पड़ोसी मुल्कों से धार्मिक उत्पीड़न के चलते भागकर आए लोगों को अब भारत की सिटिजनशिप मिलने लगी है
बुधवार को होम मिनिस्ट्री ने 350 लोगों को नागरिकता प्रदान की, जिनमें से 14 को गृह मंत्रालय बुलाकर दस्तावेज सौंपे गए थे, इसके अलावा अन्य लोगों को डिजिटल तौर पर नागरिकता दी गई
नागरिकता पाने के बाद इन लोगों ने खुशी जाहिर की है, पाकिस्तान से भागकर आए एक परिवार की बेटी भावना ने भी इस पर खुशी जाहिर की और कहा कि यह हमारे लिए नई जिंदगी मिलने के जैसा है
भावना ने कहा, 'वहां हमें बहुत मुश्किलें झेलनी पड़ती हैं, लड़कियां पढ़ नहीं सकतीं और घरों से बाहर निकलना मुश्किल होता है
मुसलमान हिंदू लड़कियों को किडनैप कर लेते हैं और उन्हें जबरन इस्लाम कबूल करवाया जाता है, लड़कियों को इतना खौफ रहता है कि वे घरों से बाहर नहीं निकलतीं
मैं काफी छोटी थी, तब से ही यहां हूं, मुझे तो पाकिस्तान के अपने घर के अलावा ज्यादा कुछ याद नहीं है, इसकी वजह यह थी कि घर से बाहर ही नहीं निकलते थे
अब भी हमारे तमाम रिश्तेदार वहां हैं, जो भारत आना चाहते हैं, लेकिन उन्हें वीजा पाने में मुश्किल हो रही है
पाकिस्तान से उत्पीड़न का शिकार होकर आए हिंदू परिवार की बेटी ने कहा कि हम अपने देश में लौटकर खुश हैं। भावना ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हम लोगों की मदद की, हम PM मोदी और अमित शाह को धन्यवाद देते हैं