कितनी है चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग की सैलरी
कम्युनिस्ट पार्टी पर कब्जा कर शी जिनपिंग चीन के तीसरी बार राष्ट्रपति बन गए।
वही उनके अलग-अलग आलोचकों का कहना है कि उनके पार्टी में कई तरह के कट्टरपंथी भरे पड़े हैं।
शी जिनपिंग 2012 में पहली बार चीन के राष्ट्रपति बने उसके बाद लगातार अभी तक वह दो बार पद को संभाले हुए हैं।
साल 2008 में अनौपचारिक रूप से हूं जिताओं कि उत्तराधिकारी के रूप में उन्होंने राष्ट्रपति के नामांकन पत्र पर साइन किया ।
साल 1979 में यूनाइटेड किंगडम के पूर्व चीनी राजदूत की बेटी लिंग लिंग से शी जिनपिंग ने शादी रचाई।
शादी के 3 साल बाद दोनों का तलाक हो गया उसकी ठीक 5 साल बाद जिनपिंग ने प्रसिद्ध लोक गायक पेन लियुआन उनसे शादी की ।
साल 2015 में मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति की कुल संपत्ति 10 लाख डॉलर थी।
साल 2012 में चीनी राष्ट्रपति की सैलरी 22 हजार डॉलर प्रति महीने थी तो वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति की 4 लाख डॉलर प्रति महीने थी ।
फिलहाल पिछले 7 सालों में सीजन 3 की कितनी सैलरी है इसका कोई भी मीडिया रिकॉर्ड नहीं है।