आखिरकार घर लौट आए तारक मेहता के सोढ़ी, खुद बताया कहां गायब थे

दरअसल 22 अप्रैल को गुरुचरण मुंबई के लिए रवाना हुए थे लेकिन वो भी सही लापता हो गए

दरअसल 22 अप्रैल को गुरुचरण मुंबई के लिए रवाना हुए थे लेकिन वो भी सही लापता हो गए

26 अप्रैल को खबर आई क्यू वहां नहीं पहुंचे तो उनके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई

गुरुचरण 24 अप्रैल तक दिल्ली में मौजूद थे उसके बाद अचानक से उनका फोन बंद हो गया

मिली जानकारी के अनुसार गुरु चरण आर्थिक तंगी से गुजर रहे थे

पुलिस जब जांच की तो गुरु चरण के कई सारे जीमेल अकाउंट कल डिजिटल अकाउंट विलेज इससे पता चला के गुरु चरण का धर्म की तरफ झुकाव बड़े गया था

बता दे गुरु चरण तारक मेहता का उल्टा चश्मा में रोशन सिंह सोढी का रोल अदा करते हैं

साल 2008 से 2013 तक वो सो के सर है उसके बाद वह सो से निकल गए।

मिली जानकारी के अनुसार गुरु शरण को सैलरी नहीं दी जा रही थी जिस वजह से वह सो से दरकिनार हो रहे थे

लेकिन भर्ती पॉपुलर टीकाकरण दुबारा बुलाएगा 2020 में गुरु चरण पिता का दान लगाने के लिए फुर्सत तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ दिया