इस देश में चाहे जितनी तेज गाड़ी चलाएं, चालान नहीं कटेगा

भारत के साथ ही दुनिया भर में वाहनों की रफ्तार को लेकर अलग-अलग स्पीड लिमिट के नियम हैं

भारत में स्पीड लिमिट से ज्यादा तेज कार भगाने पर भारी भरकम चालान का सामना करना पड़ सकता है

लोगों की सुरक्षा के लिए सरकार गाड़ी की स्पीड लिमिट को तय करती है, अलग-अलग सड़कों के लिए अलग-अलग स्पीड लिमिट होते हैं

लेकिन, क्या आपको पता है कि दुनिया में एक देश ऐसा भी है जहां पर कितनी भी तेज गाड़ी दौड़ा लें चालान नहीं कटेगा

इस देश में अधिकतम स्पीड की कोई लिमिट नहीं है

दरअसल, ये देश जर्मनी है जहां पर अधिकतम स्पीड की कोई लिमिट नहीं है

वर्ल्ड ऑफ स्टैटिक्स के मुताबिक, जर्मन आटोबान नामक स्पीड वे पर कारों की स्पीड लिमिट नहीं है

हालांकि, जर्मनी की अन्य एक्सप्रेस वे और नेशनल हाईवे पर कार की स्पीड 130 किलोमीटर प्रति घंटा है, साथ ही शहरी और ग्रामीण इलाकों में भी स्पीड के नियम तय हैं