यहाँ गुनाह करने पर 3 पीढ़ियों को मिलती है सजा
विश्व में करीब 195 देश हैं और हर देश की अपनी अलग-अलग कानून व्यवस्था है
लेकिन एक ऐसा भी देश है जहां पर क्राइम करने वाले के तीन पीढ़ियों तक को सजा मिलती है
यानी अगर किसी पिता ने क्राइम किया तो उसके बच्चे और फिर पोता-पोती तक को सजा भुगतनी पड़ेगी
ये नॉर्थ कोरिया है जहां पर किम जोंग उन की तानाशाही चलती है
किम जोंग उन की तानाशाही के चर्चे दुनिया भर में सुर्खियों में रहते हैं
मीडिया रिपोर्ट की माने तो यहां पर क्राइम करने पर 3 पीढ़ियों तक को सजा भुगतनी पड़ती है
यहां सिर्फ 15 तरह के हेयरकट करवा सकते हैं, महिलाएं इनमें से एक हेयरस्टाइल करवा सकती हैं, वहीं, अविवाहित महिलाओं के लिए बाल छोटे रखना जरूरी है
नॉर्थ कोरिया में नीले रंग की जींस पर भी पाबंदी है, साथ ही यहां बाहरी देश के संगीत पर भी बैन है