ये जनजाति बाहरी इंसान को देखते ही उसे मौत के घटा उतार देती है, फिर शरीर के टुकड़े कर खा जाती है, इसलिए इस जनजाति वाले इलाकों में जाने से हर कोई घबराता है
इसके लोगों ने केवल उनके इलाके में घूमने के लिए एक शख्स के शरीर के टुकड़े-टुकड़े करके उसे मौत के घाट उतार दिया
ऐसा कहना है इकोलॉजिस्ट पॉल रोसोली का, वह अक्सर ही दुनिया के सबसे बड़े रेनफॉरेस्ट अमेजन में घूमने के लिए जाते हैं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पॉल पूरी दुनिया से अलग-थलग रहने वाली इस जनजाति के लोगों के नाराज होने के खतरों के बारे में चेतावनी दी
इस जनजाति के लोग बाहरी दुनिया के लोगों को देखते ही गुस्सा हो जाते हैं और उसके बाद वे उनपर हमला कर देते हैं, और मार डालते हैं
इनके तीर 7 फीट लंबे होते हैं, इसलिए जब उन पर कोई हमला करता है तो वे इतने वेग से आते हैं कि जो आपको चीर सकते हैं
वे स्पाइडर बंदरों को एक पेड़ से बाहर निकाल सकते हैं, वे अभी भी जंगल में नग्न अवस्था में रह रहे हैं