वजन के हिसाब से कितना पानी पीना चाहिए

कहा जाता है कि अगर व्यक्ति अपने वजन के अनुसार, पानी पीता है तो इससे उनका वजन तो बढ़ता नहीं है, इसके अलावा कई गंभीर बीमारियों के होने का खतरा भी बहुत ज्यादा कम हो जाता है

आइए जानते हैं व्यक्ति को अपने वजन के अनुसार कितने ग्लास पानी पीना चाहिए

अगर वजन 50kg है तो रोज 1.7 लीटर पानी पीना है जरूरी

60kg वालों को एक दिन में कम से कम 2.1 लीटर पानी पीना चाहिए

70kg वाले दिन में 2.4 लीटर और 80kg वाले 2.8 लीटर पानी पिएं

इसके अलावा अगर आपको अपना वजन खुद निकालना है, तो इसके लिए सबसे पहले अपने वजन को किलोग्राम में जांचे

फिर उस संख्या को 30 से डिवाइड करें, अब जो संख्या आएगी, उतने लीटर दिन में पानी पिएं, इस तरह आप अपने वजन के हिसाब से पानी की सही मात्रा निकाल सकते हैं