भारत की ऐसी ट्रेन जहां ना टिकट लेने की जरूरत है ना ही TTE है

दोबेटा स्टेशन पर ऐसी ट्रेन जिसमें ना टिकट लगता है और न ही टीटी होता है।

कौन बनेगा करोड़पति में भी इससे जुड़ा सवाल पूछा गया था।

इस ट्रेन में तीन बोगियां है और अंदर लकड़ी से कारीगरी की गई है ।

यहां तक की ट्रेन की खिड़कियां और फर्श भी लकड़ी से ही बनाया गया है ।

इस सिंगल बैटरी ट्रेन में ज्यादातर स्कूल के बच्चे सफर करते हैं।

हिमाचल में यह भारत की पहली ऐसी ट्रेन है जो आज भी फ्री चलती है।