AI गाएगा गाना! तो उसका मालिक कौन?

AI की मदद से लोग फोटो और टेक्स्ट टूल्स इस्तेमाल कर रहे है, साथी कुछ यूजर्स गाने भी तैयार कर रहे हैं।

Suno और Udio  दो ऐसे प्रोडक्ट Generative AI टूल्स है, जिसके इस्तेमाल से लोग म्यूजिक और गाने के आउटपुट में बदल दे रहे है।

जैसे Suno पर एक रॉक सॉन्ग बनाने का प्रॉम्प्ट दिया, इसके बाद Suno एक इंस्ट्रूमेंट और वोकल कॉम्बीनेशन वाला ऑडियो फाइल जनरेट कर देगा।

इसके बाद इसको MP3 फाइल फॉर्मेट में अपने फोन में सेव कर डाउनलोड कर सकते है।

जब से AI गाना जनरेट कर रही है, तब से यह सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर इस गाने का मालिक कौन होगा? और किसका कॉपीराइट लगेगा।

बता दे, Suno में पेड और फ्री जैसे दो वर्जन मौजूद हैं। जो लोग इसका फ्री वर्जन यूज़ करते है, उसका मालिकाना हक Suno अपने पास रखता है। 

इसका इस्तेमाल कमर्शियली तौर पर नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें Suno को क्रेडिट देना भी जरुरी है। 

वही, पेड वर्जन का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स के पास उसका मालिकाना हक़ रहेगा। 

साथ ही यूजर्स को कंपनी इसके इस्तेमाल में भी छूट देती है। लेकिन कुछ नियम और शर्तें को ध्यान में रखना जरुरी है।