सिर्फ एक हफ्ते की ट्रेनिंग लेके 63 लाख कमा रहा ये शख्स, किसी डिग्री की जरूरत नहीं
वो जमाना गया, जब आपको पैसे वाली नौकरी के लिए लंबे समय तक पढ़ाई करने की जरूरत होती थी, अब लोग कुछ समय की ट्रेनिंग से ही ऐसी चीजें करने लगे हैं, जिनसे मोटी कमाई हो रही है
ऑस्ट्रेलिया के इस शख्स के बारे में जानकर आपको ऐसा ही लगेगा! इस शख्स ने सिर्फ एक हफ्ते की ट्रेनिंग ली है और हर साल 66 लाख रुपये की कमाई कर रहा है, इसका दावा है कि कोई भी जिगर वाला आदमी ये नौकरी कर सकता है और मोटा पैसा कमा सकता है
न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, जॉब ऐप गेटहेड ने हाल ही में सिडनी के रहने वाले इस शख्स का वीडियो शेयर किया, जिसमें यह आदमी बता रहा है कि वह हर घंटे सामान्य ऑस्ट्रेलियाई लोगों से ज्यादा कमा रहा है
आप सोच रहे होंगे कि आखिर यह करता क्या है?
शख्स ने बताया कि वह राजधानी की गगनचुंबी इमारतों पर काम करता है, इसका काम इमारतों के खिड़कियों की सफाई से लेकर, उनमें कहीं टूट-फूट को दुरुस्त करना होता है, पुरानी इमारतों में कभी-कभी दरारें आ जाती हैं, जिन्हें ठीक करना होता है
वायरल हो रहे वीडियो में इस आदमी ने बताया कि इंडस्ट्रियल रोप्स एक्सेस ट्रेड एसोसिएशन (IRATA) इसके लिए ट्रेनिंग देता है, यह ट्रेनिंग सिर्फ एक हफ्ते की होती है
प्रशिक्षण लेने के तुरंत बाद मुझे सिडनी में अच्छी नौकरी मिल गई,इसे रोप एक्सेस वर्कर कहा जाता है
आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया में एक रोप एक्सेस वर्कर हर घंटे 60 से 60 डॉलर यानी तकरीबन 5 हजार रुपये कमाता है, औसतन इस काम में लगे कर्मचारी हर साल 80000 डॉलर यानी करीब 66 लाख रुपये तक की कमाई कर लेते हैं