रटन टाटा का घर है बेहद स्पेशल, हर चीजों का खास इंतजाम
टाटा के चेयरमैन एमेरिटस रतन टाटा का कुल नेटवर्थ लगभग
3800 करोड़ रूपये है, वहीं उनके पास 150 करोड़ का घर भी है
रतन टाटा का ये घर मुंबई के कोलाबा में मौजूद है जो 13350 वर्ग फीट में फैला हुआ है
उनके घर के बेसमेंट में लगभग 15 कारें पार्किंग हो सकती हैं, साथ ही उनके घर में बड
़ा सन-डेक, इन्फिनिटी पूल और मीडिया रूम भी है
रटन टाटा के घर में सी-व्यू के साथ बेडरूम, प्राइवेट लाइब्रेरी और प्लेरीम भी है
इस घर में बारबेक्यू स्पेस और एक बार भी है, जो टाटा संस के हेडक्वार्टर से केवल 3
0 मिनट की दूरी पर है
रतन टाटा का बंगला तीन लेवल में बना है , जिसमें सबसे नीचे लिविंग रूम, तीन बेडरूम और एक लाइब्रेरी है
हाउसिंग के मुताबिक रटन टाटा का घर जिस जगह है वहां प्रॉपर्टी का एवरेज रेट 51,291 रु प्रति वर्ग फुट है