पाकिस्तान में हिंदुओं की आबादी आजादी के बाद बेहद कम रह गई है,आजादी के वक्त पाकिस्तान में हिंदू की आबादी 20 फीसदी थी, जो अब घटकर 1 फीसदी के आस-पास आ गई है,वहीं मुस्लिम आबादी 97 फीसदी के आस-पास है
पाकिस्तान के थार रेगिस्तान में मीठी नाम का एक शहर है,यह इलाका सिंध प्रांत के थारपारकर जिले में है. मीठी शहर पाकिस्तान के सबसे बड़े शहर कराची से 280 और लाहौर से 879 किमी दूर है
पाकिस्तान के मीठी नाम के शहर में हिंदू आबादी ज्यादा होने की वजह से मुसलमान हिंदुओं की धार्मिक आस्थाओं और प्रतीकों का पूरा सम्मान करते हैं
पाकिस्तान के मीठी शहर में हिंदुओं की आबादी ज्यादा होने की वजह से यहां हिंदुओं की तूती बोलती है, जबकि पाकिस्तान के अन्य इलाकों में हिंदुओं की स्थिति खराब है
रिपोर्ट के मुताबिक मीठी पाकिस्तान के उन चंद इलाकों में एक है, जहां मुस्लिम नहीं, हिंदू बहुमत में हैं, मीठी की कुल आबादी में 80 फीसदी हिंदू हैं. यहां मुसलमान हिंदुओं में पूजी जाने वाली गाय को नहीं काटते हैं
मीठी शहर में हिंदू-मुस्लिम एकता की अनोखी ही मिसाल देखने को मिलती है, यहां की कुल आबादी लगभग 87 हजार है, जिसमें तकरीबन 80 फीसदी लोग हिंदू हैं
पाकिस्तान के मीठी शहर में मुस्लिम दिवाली और ईद मिलजुल कर मनाते हैं, हिंदू समुदाय के लोग मुहर्रम के जुलूस में हिस्सा लेते हैं और कई बार तो मुसलमानों के साथ रोज़े भी रखते हैं