किन वजहों से क्रैश हो सकता है हेलीकॉप्टर
यात्रा करने के लिए सबसे सुविधाजनक माध्यम हेलिकॉप्टर होता है, हेलिकॉप्टर से हम काफी लंबी दूरी को कम समय में पूरा कर लेते हैं
लेकिन हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की भी घटना बहुत ज्यादा होती है
आइए जानते हैं कि हेलिकॉप्टर का क्रैश किन वजहों से होता है
इनमें इलेक्ट्रिक प्रॉब्लम सबसे आम वजह है
अक्सर इलेक्ट्रिकल शॉर्टस की वजह से हेलिकॉप्टर क्रैश होता है
हेलिकॉप्टर में कभी-कभी इलेक्ट्रानिक कपोनेंटस की खराबी भी वजह होती है
खराब मौसम में हेलिकॉप्टर का क्रैश होना लाजमी होता है, क्योंकि खराब मौसम की वजह से पायलट अपना नियंत्रण खो देता है
तेज हवा होने की वजह से भी उड़ान पर प्रभाव पड़ता है